वाराणसी
रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय
बाबा काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं से पैसे लेकर अवैध रूप से दर्शन कराने वाले दलालों के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।थाना कोतवाली पुलिस ने मंदिर परिसर में छापेमारी कर इन दलालों को पकड़ा।सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170,126 एवं 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:सोनू कनौजिया (19 वर्ष) पुत्र जगदीश कनौजिया राजमंदिर कोतवाली,रुद्र उर्फ विवेक (21 वर्ष) पुत्र रवि प्रजापति सिगरा,संतोष कुमार (18 वर्ष) पुत्र देव चन्द्र राव बिहार (समस्तीपुर),साहिल मिश्रा (18 वर्ष) पुत्र बबलू मिश्रा रामघाट कोतवाली,रंजीत (36 वर्ष) पुत्र लालचन्द्र दशाश्वमेध,अभिषेक यादव (32 वर्ष) पुत्र स्व. गोविन्द यादव बुलानाला कोतवाली,विपिन शर्मा (18 वर्ष) पुत्र अनिल शर्मा आदमपुर,रोशन ठाकुर (19 वर्ष) पुत्र नवल किशोर ठाकुर त्रिपुरा भैरवी दशाश्वमेध,हर्ष सिंह (28 वर्ष) पुत्र जीत नारायण सिंह लोहता व चन्द्रलोकीनाथ (35 वर्ष) पुत्र श्रीराम व्यास चन्दौली रहे।कार्रवाई चौकी प्रभारी कालभैरव उ0नि0 विवेक शुक्ला के नेतृत्व में कांस्टेबल विकेश कुमार,गोविन्द सिंह एवं शिवाजी चन्द की टीम ने की।पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर परिसर में कोई भी व्यक्ति पैसे लेकर दर्शन कराने का दावा करे तो उसे पैसे न दें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।मंदिरों में इस तरह की दलाली पर पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।

0 Comments