मिर्जापुर
रिपोर्ट: मिथिलेश मौर्य
मिर्जापुर जमालपुर स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मठना में गंगा नहर मठना से सवैया मौजा से होते हुए भैंसासुर टेढु़आ मार्ग में जोड़ने वाले रास्ते को मानक के विपरित हों रहें कार्यं को ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवाया और ग्रामिणों ने ठेकेदार को आरोप लगाया और कहा कि बार बार किसी भी बात को कहा जाता है तो अनसुनी कर बात को टाल देते हैं। हम लोगों ने मजबुर होकर आज सड़क पर उतरने का काम किये है यदि ग्रामीणों की बात कही अगर नहीं सुनी गई तो हम लोग का अनवरत धरना पर बैठे रहेंगे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगाराम सिंह पटेल, जितेंद्र कुमार गुप्ता, तेज बहादुर सिंह, मु0 इलियास, अनमोल पटेल, रामदुलारे जायसवाल, गौतम पटेल, कमलेश पटेल, छोटेलाल सहित दर्जनों लोग प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।

0 Comments