Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी जितेन्द्र प्रजापति उर्फ बल्ली बवाली गिरफ्तार

 


वाराणसी

रिपोर्ट:देवेंद्र पांडेय 

वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत शादी का झूठा वादा कर युवती से दुष्कर्म और मारपीट करने के मामले में वांछित चल रहे जितेन्द्र कुमार प्रजापति उर्फ बल्ली बवाली, निवासी ग्राम चक्नौदर, पोस्ट रामगढ़, थाना बलुआ, जिला चंदौली को थाना सारनाथ गेट के बाहर से धर दबोचा।मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष शिवानन्द सिसौदिया, उ0नि0 अनुज कुमार शुक्ला व हे0का0 अरविन्द कुमार की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .