वाराणसी
रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सदुवन राम गौतम के कुशल मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई करते हुए पास्को एक्ट के तहत वांछित चल रहे अभियुक्त ग्राम साईपुर थाना कपसेठी का निवासी जोनरु बनवासी को कुरू तिराहा अकोढ़ा गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से मोबाइल फोन जो अपराध में इस्तेमाल किया गया था,बरामद हुआ।अभियुक्त पर नाबालिग लड़की को अश्लील फोटो और वीडियो दिखाने का गंभीर आरोप है।गिरफ्तारी न होने पर अपराध दोहराने और गवाहों को धमकाने की आशंका थी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक सदुवन राम गौतम,मउनि मेघा सोलंकी,उ0नि0 करुणा सागर तिवारी,का0 शीतला प्रसाद टीम रही!

0 Comments