Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

जहरखुरानी और टप्पेबाजी के शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,एक घायल तो दूसरा गिरफ्तार


वाराणसी

रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय

वाराणसी सिगरा पुलिस ने शनिवार देर रात लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बड़ी कार्रवाई करते हुए जहरखुरानी और टप्पेबाजी में लिप्त दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया।पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश आसिफ को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा,जबकि दूसरे बदमाश जीशान को भागने की कोशिश में दौड़ाकर पकड़ लिया गया।मौके से असलहा,इस्तेमाल हुई गोली,लूटे गए सोने की ज्वेलरी और कमर के जेवरात बरामद हुए।गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मच गया।



दोनों बदमाश बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं।आसिफ कई महीनों से वाराणसी में ऑटो चलाता था,जबकि जीशान उसके साथ बैठकर महिलाओं को बातों में उलझाकर लूटपाट और टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देता था।ये कैंट स्टेशन के आसपास बाहरी पर्यटकों को निशाना बनाते थे।पुलिस के अनुसार,इनके खिलाफ सिगरा थाने में पहले से गोकशी और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।वाराणसी और आसपास के इलाकों में जहरखुरानी,टप्पेबाजी सहित कई अवैध गतिविधियों में ये संलिप्त थे।लूट का माल दोनों आपस में बांट लेते थे।



शुक्रवार को इन बदमाशों ने बनारस रेलवे स्टेशन से एक महिला को ऑटो में बैठाया और वाराणसी जंक्शन पर छोड़ दिया।रास्ते में टप्पेबाजी कर उसके गहने पार कर लिए।पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले।फुटेज से दोनों की हुलिया पहचान ली गई और तलाश शुरू हो गई।



शनिवार रात बदमाशों के सनबीम लहरतारा से सिगरा की ओर आने की सूचना पर सिगरा थाना और रोडवेज चौकी की टीमों ने चेकिंग शुरू की।घेरेबंदी तोड़कर भागने की कोशिश में डीआरएम ऑफिस के पास पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।जवाबी कार्रवाई में आसिफ को पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।जीशान भागने लगा,लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।घायल आसिफ को अस्पताल भेजा गया,जबकि जीशान को थाने लाया गया।


एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की।पुलिस का कहना है कि इससे क्षेत्र में जहरखुरानी और टप्पेबाजी की वारदातों पर लगाम लगेगी।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .