Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैर में लगी गोली


रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय

वाराणसी

लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक 4 वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म की घिनौनी घटना सामने आई।आरोपी ने लालच देकर बच्ची को बावनबीघा इलाके की सुनसान झाड़ियों में ले जाकर अपराध को अंजाम दिया।बच्ची की चीखें सुनकर ग्रामीण पहुंचे,लेकिन आरोपी फरार हो गया।


पांडेयपुर चौकी प्रभारी प्रवीण सचान के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश शुरू की और करीब 4 घंटे बाद बड़ा लालपुर के टीएफसी के पास आरोपी करन चौहान को घेर लिया।गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई,जिसके जवाब में आत्मरक्षा में फायरिंग की गई।गोली आरोपी के पैर में लगी और वह घायल होकर गिरफ्तार हुआ।उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज जारी है।


पुलिस जांच में पता चला कि गांजा गली निवासी करन चौहान चोरी के दो मामलों में फरार था और जेल भी जा चुका है।अन्य अपराधों की जांच चल रही है।मुठभेड़ में डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार,एसीपी नितिन तनेजा,थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह सहित पूरी टीम मौजूद रही।


पीड़िता बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टर उसकी शारीरिक-मानसिक स्थिति पर नजर रख रहे हैं।घटना ने बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने अतिरिक्त जानकारी के लिए अपील की और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .