वाराणसी
रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय
सारनाथ थाना क्षेत्र में उदयपुर रिंग रोड स्थित खुशहाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मौके से फरार हो गए।
मृतक की शिनाख्त नारायणपुर चौबेपुर (वाराणसी) निवासी 32 वर्षीय ललित कुमार पाठक के रूप में हुई है।मृतक के चाचा शिव शंकर पाठक ने बताया कि ललित को दो दिन पहले हाइड्रोसील और हर्निया के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।ऑपरेशन सफल रहा और अगले दिन ललित ने सामान्य रूप से खाना भी खाया।लेकिन इसके बाद अस्पताल स्टाफ द्वारा दिए गए एक इंजेक्शन के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पंजीकृत नहीं है और इसका संचालन कथित झोला छाप डॉक्टर कर रहे हैं। गुस्साए परिजनों ने शव को अस्पताल परिसर में रखकर जमकर हंगामा किया।हंगामा बढ़ता देख डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग गए।
सूचना मिलते ही एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना और सारनाथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों द्वारा लिखित तहरीर मिलने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल मामले की जांच जारी है। इस घटना ने एक बार फिर निजी अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा और पंजीकरण के मुद्दे को उजागर किया है।


0 Comments