चंदौली
रिपोर्ट: प्रभुनाथ पाण्डेय
चहनियाँ बाबा किनाराम मठ रामगढ़ में पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी के आदेश पर आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल हरहुआ वाराणसी द्वारा 23 नवम्बर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से से दोपहर दो बजे तक मोतियाबिंद की निःशुल्क जाँच एवं लेंस के प्रत्यारोपण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में जाँच के बाद मिले चिन्हित किये गये मोतियाबिंद रोगियों को हरहुआ वाराणसी के आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल पर अपने निजी साधन से ले जाकर निःशुल्क आँख का ऑपरेशन किया जायेगा मरीजों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इसकी जानकारी मेजर अशोक सिंह ने दी है ।

0 Comments