Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

कार्तिक पूर्णिमा पर्व को लेकर त्रिमुहानी घाट का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

महराजगंज 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार

 महराजगंज जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने गुरु नानक जयन्ती व कार्तिक पूर्णिमा पर रोहिन नदी त्रिमुहानी घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा स्नान व मेला स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान घाट की साफ-सफाई व नीची ऊंची जमीन को बराबर करने हेतु वी डी ओ व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि घाट की साफ-सफाई व लाइट/प्रकाश की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से कराया जाय। उन्होंने कहा कि गहरे पानी में कोई श्रद्धालु न जाय इसके लिए पुलिस व्यवस्था को चुस्त रहा आवश्यक है स्नान के समय गोताखोरों की भी व्यवस्था हेतु एस डी एम सदर को निर्देश दिए गए।  

 जिलाधिकारी  द्वारा एसडीएम को निर्देश दिए कि दुकाने रास्ते को छोड़कर लगवाया जाय, जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी व जाम की स्थिति न पैदा हो। जिलाधिकारी को बताया गया कि 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ होती है।

इस अवसर पर एस डी एम सदर जितेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी आई टी एम सहित पुलिस व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .