Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार जनमानस को मिलेगा सहज आवागमन

विधायक ने केंद्रीय राज्यमंत्री का जताया आभार

शकुन टाइम्स 

पीलीभीत

जनपद के बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्यों में तेजी ला दी गई है। लंबे समय से खराब सड़कों के कारण परेशान चल रहे ग्रामीणों के लिए यह कार्य बड़ी राहत लेकर आ रहा है। सड़कें पूरी होने के बाद हजारों लोगों को न सिर्फ सुगम परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि गांवों से कस्बों और मुख्य बाजारों तक पहुंच भी आसान हो जाएगी।

सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में निम्नलिखित सड़कें निर्माण/मरम्मत कार्य के तहत शामिल की गई हैं

पीलीभीत–बस्ती मार्ग से गजरौला शिवनगर संपर्क मार्ग (4.6 किमी)

शिवनगर से ग्रांट नंबर 1 उर्फ बानगंज संपर्क मार्ग (1.1 किमी)

सूरजपुर से बढ़वार संपर्क मार्ग (2.2 किमी)

जौनापुरी से अमीननगर संपर्क मार्ग (1.9 किमी)

दौलतपुर से ग्राम करोड़ संपर्क मार्ग (3.1 किमी)

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इन मार्गों की स्थिति वर्षों से जर्जर थी। बरसात के दिनों में हालात और खराब हो जाते थे, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे, किसान तथा रोजाना सफर करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब निर्माण कार्यों में तेजी आने से लोगों में उत्साह है।

क्षेत्र का निरंतर निरीक्षण कर रहे बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने बताया कि सड़क निर्माण पूरा होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का नया मार्ग खुलेगा। उन्होंने कहा कि आवागमन की सुविधा किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती है। इस दिशा में मिल रहे सहयोग के लिए उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद जितिन प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त किया।

विधायक ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी परियोजनाओं की नियमित निगरानी की जा रही है ताकि जनता को टिकाऊ और सुरक्षित सड़कें उपलब्ध कराई जा सकें।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़कें बनने के बाद अब खेतों तक आवागमन, बाजार पहुंचने और एंबुलेंस जैसी सेवाओं में भी तेजी आएगी। इससे पूरे क्षेत्र की जीवनशैली और आर्थिक गतिविधियों में सुधार देखने को मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .