पालघर
रिपोर्ट: मृत्युंजय पाण्डेय
पालघर जिले (बोईसर)तलासरी पंचायत समिति के वर्ष 2021-22 के वार्षिक कार्य प्रतिवेदन की जाँच आज अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र शिंदे तथा उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्राम विकास) इजाज़ अहमद शरीक मसालत के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
जाँच के दौरान बांध निर्माण, ग्राम पंचायत, प्रधानमंत्री आवास योजना, लघु सिंचन जैसी योजनाओं में अधूरे तथा लंबित कार्यों की विशेष समीक्षा की गई। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि दिसंबर 2025 तक सभी आवासीय निर्माण 100 प्रतिशत पूरे किए जाएँ। तीन माह से अधिक समय से बिना कारण अनुपस्थित कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।
पशुपालन, कृषि, समाज कल्याण तथा महिला व बाल विकास विभाग को लाभार्थियों की जाँच के दौरान एक ही लाभार्थी का नाम दो बार दर्ज न करने की कठोर चेतावनी दी गई। साथ ही वर्ष 2025-26 के सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के आदेश जारी किए गए।
बैठक में प्रशासनिक कार्यों में आधुनिक तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग पर विशेष बल दिया गया। आगामी अवधि में शासन कार्यालय में केवल कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित विवरण अथवा दस्तावेज़ प्रस्तुत करना अनिवार्य घोषित किया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र शिंदे ने इस व्यवस्था को दिसंबर अंत तक पूर्णतः लागू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्राम विकास) इजाज अहमद शरीक मसालत ने प्रशासन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लाभों और उपयोग का मार्गदर्शन किया।
बैठक में नव नियुक्त तथा पदोन्नत कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण देने के आदेश जारी किए गए। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट के स्थान पर पंचायती जन-सूचना पोर्टल तैयार करने हेतु तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जाँच बैठक के बाद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र शिंदे ने तलासरी के गिरगांव जिला परिषद विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों व शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने आंगनवाड़ी के पोषण आहार की गुणवत्ता की समीक्षा की। इसके साथ ही घरकुल योजना एवं दलित बस्ती के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

0 Comments