Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

पड़ोस का ‘मास्टरजी’ बना बच्चियों का दुश्मन,पॉक्सो में सीधे जेल


वाराणसी

रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय

लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के खजूरी इलाके में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है।पड़ोस में रहने वाला एक युवक,जो मासूम बहनों को घर पर ट्यूशन पढ़ाने आता था,ने बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें कीं और उन्हें मोबाइल पर ब्लू फिल्में दिखाईं।पीड़ित बच्चियों के पिता ने लालपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी ने पड़ोसी इसकमल से अपनी तीन बेटियों (9, 8 और 2 साल) को ट्यूशन पढ़ाने के लिए कहा था।इसकमल घर पर आने लगा।मात्र चौथे दिन उसने बड़ी दो बच्चियों को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाए और कपड़े उतारने को कहा।उसने बच्चियों को कमरे में ले जाकर गंदी हरकतें शुरू कर दीं।इसी दौरान बच्चियों की मां वहां पहुंच गईं।बच्चियों ने रोते हुए मां को बताया कि “टीचर हमें कपड़े उतारने को कह रहे हैं और बोल रहे हैं कि इसमें बहुत मजा आएगा।”मां ने तुरंत इसकमल को डांटा और घर से भगा दिया।पूरी बात पति को बताई गई और ट्यूशन हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुका।उसने बच्चियों के स्कूल पहुंचकर खुद को उनका पिता बताते हुए उन्हें ले जाने की कोशिश की।स्कूल के शिक्षक ने सतर्कता दिखाते हुए असली पिता को फोन कर दिया।घबराए पिता तुरंत स्कूल पहुंचे और बच्चियों को सुरक्षित घर ले आए।पिता ने आरोपी के पिता से शिकायत की,लेकिन अगले दिन जब वे बच्चियों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे,तो आरोपी के पिता ने रास्ते में उनकी स्कूटी रोकी,मारपीट की और एससी/एसटी एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दी।मामला बढ़ता देख पीड़ित पिता ने लालपुर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी ट्यूशन टीचर इसकमल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उसके माता-पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है।लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।यह घटना एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।अभिभावकों से अपील है कि घर पर आने वाले ट्यूशन टीचरों की पूरी छानबीन करें और बच्चों पर नजर रखें।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .