वाराणसी
रिपोर्ट: देवेंद्र पांडेय
वाराणसी फूलपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात गो-तस्करी के कुख्यात आरोपी अभिषेक यादव उर्फ़ गोलू यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सिन्धुरिया रोड, नागापुर के पास मुखबिर की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे मौके से ही जिंदा पकड़ लिया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 15 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। बताया गया कि गोलू यादव पर गो-तस्करी, गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह मुकदमा संख्या 396/2025 में वांछित चल रहा था।
घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गोमती जोन की टीम ने इस कार्रवाई के जरिए क्षेत्र में सक्रिय गो-तस्करों को कड़ा संदेश दिया है।

0 Comments