उद्घाटन दिवस पर 6 राज्यों के 450 प्रतिभागियों ने कराटे की उत्कृष्टता, अनुशासन और संघर्षशीलता का किया शानदार प्रदर्शन
शकुन टाइम्स
संवाददाता
वाराणसी सेठ एमआर जयपुरिया कैंपस, बाबतपुर के सभागार में 10वीं ऑल इंडिया एसएसकेएफ कराटे चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ शुक्रवार को अत्यंत गरिमामय एवं भव्य वातावरण में संपन्न हुआ। 29–30 नवंबर तक आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ने अपने उद्घाटन दिवस पर ही प्रतिस्पर्धा, कौशल और खेल-संयम के मानकों को नई ऊँचाइयों पर स्थापित कर दिया।
चैंपियनशिप के प्रथम दिन 6 राज्यों से आए 450 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए कराटे कला की उत्कृष्टता का अद्वितीय प्रदर्शन किया। बलिया, असम, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली से पहुंचे प्रतिभागियों ने अपने अदम्य साहस, अनुशासन तथा तकनीकी दक्षता से प्रतियोगिता को रोमांच के शिखर पर पहुँचा दिया।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर श्री अनिल कुमार जजोणिया ने चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन करते हुए विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने युवा खिलाड़ियों के मनोबल को प्रशंसनीय शब्दों के साथ प्रबल प्रेरणा प्रदान की।
संस्था के सीईओ श्री आशीष भारद्वाज तथा कंचन गुप्ता ने भी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सफलता की कामना व्यक्त की।
प्रतियोगिता के सफल संचालन और निष्पक्ष निर्णयन में WKF रेफरी विजय कुमार, राष्ट्रीय रेफरी अमित उपाध्याय, तथा अनुभवी निर्णायक मंडल—अनिल मौर्य, दिनेश भारद्वाज, सुरेश पाल, राधेश्याम गुप्ता, संतलाल, शशि शेखर शर्मा—ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी उपस्थिति ने प्रतियोगिता के मानकों को और भी अधिक विश्वसनीय और उच्च कोटि का बनाया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षक सिंहान अनिल मौर्य द्वारा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप का दूसरा दिन निर्णायक मुकाबलों और अधिक रोमांचक क्षणों का साक्षी बनेगा।






0 Comments