लखनऊ
रिपोर्ट: मोहम्मद सलमान
लखनऊ थाना गाज़ीपुर क्षेत्र में 19 नवंबर को हुए मामूली विवाद के बाद मारपीट में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस संबंध में डीसीपी पूर्वी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी।
डीसीपी के अनुसार, घटना वाले दिन आपसी कहासुनी के चलते आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय जानकारी के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद बेहद मामूली बात को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में बढ़ता चला गया और दुर्भाग्यपूर्ण घटना का रूप ले बैठा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments