महाराजगंज
रिपोर्ट:अरविंद कुमार
फाइल फोटो मृतक अब्दुल
पनियरा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेहुअना निवासी 36 वर्षीय अब्दुल पुत्र सैदुल्लाह की लखनऊ के चारबाग स्टेशन से पहले कुछ दूरी पर ट्रेन की पटरी पर शव मिला। जीआरपी ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों को सूचना दी। बताया गया कि उसका शव ट्रेन से कट गया था।घटना सुनकर कर परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।
बताया गया कि अब्दुल चार महीने पूर्व कोयम्बतूर कमाने गया था। वहा पेंट पालिश का कार्य करता था। तेरह नवंबर को वह वहां से घर के लिए टिकट लेकर ट्रेन पकड़कर रवाना हुआ था। सोमवार 17 नवंबर को जीआरपी चारबाग रेलवे स्टेशन से मोबाइल द्वारा परिजनों को सूचना मिली कि अब्दुल का ट्रेन हादसे में मौत हो गई है।
मृतक मांबाप का इकलौता पुत्र था चार बहनों में सबसे बड़ा है उसकी शादी हो चुकी थी और उसके दो पुत्र 8 वर्ष व 5 वर्ष के है। इस हृदय विदारक घटना से पत्नी अफसाना सहित पूरे परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही परिजन लख

0 Comments