Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

कपड़ने के दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

 चंदौली

रिपोर्ट : प्रभात सिंह

 आग लगने के कारणों के तहकीकात में लगी पुलिस

धानापुर। कस्बा स्थित थाना चौराहे के पास स्थित सदगुरु स्वामी वस्त्रालय में शनिवार के बीते रात को भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये के कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए। यह दुकान पिंटू यादव की बताई जा रही है। दुकान बंद होने के बावजूद अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आठ महीने पहले भी इसी दुकान में आग लगी थी। उस समय पिंटू यादव ने कर्ज लेकर दुकान दोबारा शुरू की थी, लेकिन एक बार फिर आग ने सब कुछ तबाह कर दिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सुबह धुआं उठते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान धानापुर व्यापार मंडल के मंत्री अशोक गुप्ता सहित अन्य लोगों ने आग बुझाने में सक्रिय रूप से मदद की। उन्होंने स्थानीय लोगों को संगठित कर दमकल कर्मियों को आग पर तेजी से काबू पाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मदद से आग को फैलने से रोका जा सका।

वर्जन ----

आग लगने के सही कारणों का जांच किया जा रहा है। पुलिस जल्द पता लगा लेंगी।

त्रिवेणी लाल सेन, प्रभारी निरीक्षक - थाना धानापुर

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .