Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

करीब डेढ़ किलोमीटर तक खुद निजी खर्च प्रिंसिपल ने मार्ग पर गिट्टी और भस्सी डलवाया

         खुद निजी खर्च कर प्रिंसिपल ने मार्ग पर फ़ेंकवाया गिट्टी 


रिपोर्ट: प्रभुनाथ पाण्डेय


फोटो नम्बर-रानेपुर मार्ग पर गिट्टी से होकर आते जाते ग्रामीण

चन्दौली

चहनियां

चन्दौली-पीडियूनगर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला रानेपुर में मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है । इस मार्ग से सेंट जोसेफ विद्यालय के बच्चो को गाड़ियों के अलावा प्राथमिक विद्यालय व ग्रामीण आते जाते है । प्रिंसिपल सहित प्रधानआदि लोगो द्वारा सूचना देने के बाद भी मार्ग दुरुस्त नही कराया गया । खुद आजिज आकर प्रिंसिपल ने मार्ग पर गिट्टी और भस्सी डालकर कुछ चलने लायक बनवाया । रानेपुर जाने वाला मार्ग चन्दौली और पीडियूनगर मुख्य मार्ग को जोड़ता है । यह मार्ग विगत कई वर्ष से क्षतिग्रस्त है । सड़क पर गिट्टियां बिखरी पड़ी है । जगह जगह मार्ग में गढ्ढे हो गये है । मार्ग से सेंट जोसेफ विद्यालय की दर्जनों वाहन बच्चो को लेकर स्कूल आते जाते है । दो पहिया और सायकिल से भी आते है । इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और ग्रामीण आते जाते है । मार्ग इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया है कि लोगो को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है । जनप्रतिनिधियों और अधिकारीयो से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवायी न खुद ही प्रिंसिपल अनिल जोसेफ ने करीब एक किलोमीटर तक गिट्टी और फ़ेंकवाया । अब लोगो को आने जाने लायक मार्ग बना है । प्रिंसिपल अनिल जोसेफ बताया कि क्षतिग्रस्त मार्ग पर बच्चे गढ्ढे से होकर आते जाते है । क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण बच्चे सायकिल व बाइक से फिसलकर गिर जाते है । जगह जगह गढ्ढे के कारण वाहनों के आने जाने में खतरा बना रहता है । मैंने कुछ हद मार्ग पर गढ्ढो में गिट्टी और भस्सी डालकर फेकवाया है । किंतु अभी चलने लायक नही है । इस पर पिचिंग का कार्य जरूरी है ।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .