खुद निजी खर्च कर प्रिंसिपल ने मार्ग पर फ़ेंकवाया गिट्टी
रिपोर्ट: प्रभुनाथ पाण्डेय
फोटो नम्बर-रानेपुर मार्ग पर गिट्टी से होकर आते जाते ग्रामीण
चन्दौली
चहनियां
चन्दौली-पीडियूनगर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला रानेपुर में मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है । इस मार्ग से सेंट जोसेफ विद्यालय के बच्चो को गाड़ियों के अलावा प्राथमिक विद्यालय व ग्रामीण आते जाते है । प्रिंसिपल सहित प्रधानआदि लोगो द्वारा सूचना देने के बाद भी मार्ग दुरुस्त नही कराया गया । खुद आजिज आकर प्रिंसिपल ने मार्ग पर गिट्टी और भस्सी डालकर कुछ चलने लायक बनवाया । रानेपुर जाने वाला मार्ग चन्दौली और पीडियूनगर मुख्य मार्ग को जोड़ता है । यह मार्ग विगत कई वर्ष से क्षतिग्रस्त है । सड़क पर गिट्टियां बिखरी पड़ी है । जगह जगह मार्ग में गढ्ढे हो गये है । मार्ग से सेंट जोसेफ विद्यालय की दर्जनों वाहन बच्चो को लेकर स्कूल आते जाते है । दो पहिया और सायकिल से भी आते है । इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और ग्रामीण आते जाते है । मार्ग इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया है कि लोगो को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है । जनप्रतिनिधियों और अधिकारीयो से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवायी न खुद ही प्रिंसिपल अनिल जोसेफ ने करीब एक किलोमीटर तक गिट्टी और फ़ेंकवाया । अब लोगो को आने जाने लायक मार्ग बना है । प्रिंसिपल अनिल जोसेफ बताया कि क्षतिग्रस्त मार्ग पर बच्चे गढ्ढे से होकर आते जाते है । क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण बच्चे सायकिल व बाइक से फिसलकर गिर जाते है । जगह जगह गढ्ढे के कारण वाहनों के आने जाने में खतरा बना रहता है । मैंने कुछ हद मार्ग पर गढ्ढो में गिट्टी और भस्सी डालकर फेकवाया है । किंतु अभी चलने लायक नही है । इस पर पिचिंग का कार्य जरूरी है ।

0 Comments