Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

रातोंरात घर के बाहर से गायब हुई मैजिक वाहन की बैटरी,CCTV में कैद चोरों की करतूत

वाराणसी

रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय 

वाराणसी शिवपुर थाना क्षेत्र के नटनिया दाई इलाके में चोरों ने एक बार फिर अपनी हिमाकत दिखाई।रात के अंधेरे में घर के बाहर खड़ी मैजिक वाहन से बैटरी चुरा ले गए।पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,जिससे चोरों की हरकत साफ नजर आ रही है।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

घटना नटनिया दाई चांदमारी की है,जहां राकेश पटेल पुत्र राम जी पटेल की मैजिक वाहन घर के बाहर खड़ी थी।रात 11:30 से 11:50 बजे के बीच चोरों ने मैजिक वाहन का दरवाजा खोलकर बैटरी निकाल ली और फरार हो गए।सुबह जब राकेश ने मैजिक स्टार्ट करने की कोशिश की,तो बैटरी गायब मिली।सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर चोरी की पूरी घटना सामने आई।


पीड़ित राकेश पटेल ने बताया,"मैजिक वाहन सुरक्षित जगह पर खड़ी थी,लेकिन चोरों ने रात में ही बैटरी चुरा ली।फुटेज में सब साफ दिख रहा है।मैंने तुरंत चौकी प्रभारी चांदमारी को तहरीर दी है।चोरों की पहचान कर बैटरी वापस दिलाई जाए।"

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शिवपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


हालांकि वाराणसी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं,जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब थमेगा चोरी का यह सिलसिला?पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .