चंदौली
रिपोर्ट: प्रभु नाथ पाण्डेय
चहनियाँ पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0” के तहत चन्दौली पुलिस ने एक बिछड़े हुए दम्पत्ति को फिर से मिलाकर रिश्तों में खुशियां लौटा दीं।
थाना बलुआ/मिशन शक्ति केन्द्र की टीम ने पति और पत्नी के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद को समझा-बुझाकर समाप्त कराया। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से अपनी गलतियों को स्वीकार किया और नये सिरे से एक दूसरे का सम्मान करते हुए साथ रहने का फैसला किया।
पुलिस की इस पहल से टूटते हुए रिश्ते को बचाया गया और पति-पत्नी को परिजनों के साथ राजी-खुशी भेजा गया। इस सार्थक प्रयास से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

0 Comments