वाराणसी
रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में एसओजी की दो टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली रिफाइंड तेल बनाने वाली दो फैक्टरियों का भंडाफोड़ किया।सलारपुर और नक्खीघाट इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 6000 लीटर नकली रिफाइंड तेल,नामी कंपनियों के पंपलेट,मुहरें,पैकिंग सामान,एक्सपायरी डेट बदलने वाली मुहरें,प्रेस मशीन और एक टेम्पो पर लदा नकली तेल बरामद किया।मौके से पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान कुछ आरोपी दीवार कूदकर भागने का प्रयास कर रहे थे,लेकिन एसओजी टीम और सारनाथ की पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।बाजार से एक्सपायर हो चुका तेल सस्ते दामों पर खरीदते थे।इसके बाद इस तेल को ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगाकर दोबारा बाजार में ऊंचे दामों पर बेच देते थे।
एसओजी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सारनाथ क्षेत्र में नकली रिफाइंड तेल का बड़ा रैकेट चल रहा है।इसके आधार पर दोनों स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए।बरामद सामान में भारी मात्रा में ब्रांडेड रैपर,पैकिंग पेपर और अन्य उपकरण शामिल हैं जो नकली तेल बनाने की पूरी प्रक्रिया को उजागर करते हैं।
पुलिस ने बताया कि यह रैकेट उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ कर रहा था,क्योंकि एक्सपायर तेल को नया बताकर बेचा जा रहा था।आगे की जांच में रैकेट के अन्य सदस्यों और सप्लाई चेन की जानकारी जुटाई जा रही है।




0 Comments