Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

महिला की शिकायत पर डीएम ने की कड़ी कार्यवाही , सचिव निलंबित

महराजगंज,

रिपोर्ट:अरविंद कुमार

महराजगंज तहसील दिवस में महिला फरियादी की ओर से प्राप्त एक गंभीर शिकायत पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने त्वरित और कड़ी कार्यवाही करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी को संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया।  जिला पंचायतराज  अधिकारी सुश्री श्रेया मिश्रा ने तत्काल जांच करवाया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर  जिला पंचायत अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सचिव रंगपाल चौधरी के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही की। ग्राम पंचायत सेखुई, ब्लॉक मिठौरा निवासी महिला इंद्रावती द्वारा शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा पहले पात्र दिखाया गया लेकिन बाद महिला को अभिलेखों में मृतक दर्शा दिया गया। जिससे महिला को मिल रहा वृद्धावस्था पेंशन रुक गया।  जिलाधिकारी ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए, जिसमें आरोप सत्य पाए गए।  जिलाधिकारी  ने निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरणों में लापरवाही या कदाचार करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा आमजन को पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रशासन उपलब्ध कराना है, और जो भी कर्मचारी जनता के अधिकारों से खिलवाड़ करेगा, उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .