वाराणसी
रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी।सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कोतवाली डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया।इन सभाओं के माध्यम से स्कूल के बच्चों,महिलाओं एवं यात्रियों को
साइबर अपराध,नए कानूनों तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
एसीपी ने लोगों को साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को महिला हेल्पलाइन 1090,आपातकालीन सेवा 112 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसे आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी प्रदान की गई।इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि समाज में सुरक्षा और जागरूकता तभी सुनिश्चित हो सकती है जब नागरिक स्वयं सतर्क रहें और कानून की जानकारी रखें।




0 Comments