Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

दर्दनाक:शटरिंग के दौरान 11 हजार वोल्टेज के करंट लगने से मजदूर की मौत, एक घायल


गाजीपुर

रिपोर्ट सुनील यादव

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र जसदेवपुर घरजुड़ी गांव में एक मकान में शटरिंग करने के दौरान 11हजार के विद्युत तार के संपर्क में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घरजुड़ी गांव में कन्हैया यादव के घर में शटरिंग कार्य चल रहा था। शटरिंग के कार्य के लिए करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गंधापा गांव के तीन मजदूर देवनाथ बिन्द पुत्र रामकृत बिन्द(42), नौशाद पुत्र मुस्ताक (25) तथा अंकुश बिन्द पुत्र सुखविलास बिन्द स्थानीय ठेकेदार वीरेंद्र कुशवाहा की मदद से शटरिंग का काम करते थे। घरजुड़ी गांव निवासी कन्हैया यादव के मकान के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज का तार गुजरा हुआ है। मकान के ऊपर शटरिंग और सरिया/छड़ मजदूर लग रहे थे।सरिया देवनाथ बिन्द लग रहे थे। करंट लगने से देवनाथ बुरी तरह से झुलस गए। उनको बचाने गए दो अन्य साथी भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। घायल मुस्ताक और अंकुश का इलाज सीएससी पर डॉक्टरों ने किया।देवनाथ को ग्रामीण इलाज के लिए सीएससी मुहम्मदाबाद ले गए जहां पर डॉ वीरेंद्र कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल अरूणेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से आवश्यक जानकारी ली। करंट लगने की सूचना मिलते ही भांवरकोल थाना पुलिस हरकत में आई और उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक देवनाथ बिन्द के तीन पुत्र और एक पुत्री थी जिसमें रामाशीष, जवाहर, अवधेश और पुत्री सोनम है। घटना की जानकारी मिलते ही देवनाथ की पत्नी मंजू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। परिजन विद्युत विभाग की लापरवाही पूरे घटना का कारण मान रहे हैं। 

वर्जन

"पूरा घटनाक्रम संज्ञान में है घटना के बाबत पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी"।

अमित कुमार राय (विद्युत उपखंड अधिकारी मुहम्मदाबाद)

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .