चंदौली
रिपोर्ट: प्रभात सिंह
चहनियां। उत्तम शिक्षण कार्यक्रम के द्वारा ही हम अपने देश की आने वाली पीढ़ीयों के साथ न्याय कर सकते है और उन्हें प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाने में योगदान कर सकते है। उक्त बातें माँ खंडवारी इंटर कॉलेज में आयोजित माँ खंडवारी पी जी कॉलेज व माँ खंडवारी महिला महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षुओं के शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में प्रबंधक डॉ राजेंद्र प्रताप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के समय थोड़ा परिश्रम से गुजरना पड़ता है। लेकिन प्रशिक्षण प्राप्त करके शिक्षक इस देश के भविष्य का मार्गदर्शन करता है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में प्रबंधक डॉ राजेंद्र प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती व माँ खंडवारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षुओं ने अनेक सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और मुख्य अतिथि सहित कॉलेज के प्रिंसिपल व अन्य शिक्षकों को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया। माँ खंडवारी देवी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशुतोष सिंह कैलाशी ने प्रशिक्षुओं के सुखद भविष्य की कामना करते हुए उनके प्रशिक्षण के दौरान किये गये शिक्षण कार्य की प्रसंशा किया।
इस दौरान मुख्य रुप से विभागाध्यक्ष डॉ नवनीत तिवारी, सुनील सिंह, अमरजीत यादव, मुरलीधर तिवारी, बाबूलाल यादव, शालिनी शर्मा, राजेश सिंह, लवकुश पांडेय, रामनारायण आदि लोग उपस्थित रहे।

0 Comments