वाराणसी
रिपोर्ट: राजकुमार यादव
वाराणसी चोलापुर क्षेत्र के दानगंज बाजार स्थित एक क्लीनिक में अवैध गर्भपात कराने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलापुर के अधीक्षक डॉ. आर.बी. यादव एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर क्लीनिक का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान क्लीनिक से एक चौकी,एक मेज,एक कुर्सी और पानी की बोतल बरामद हुई।क्लीनिक संचालिका सुनीता यादव मौके पर उपस्थित नहीं थीं और उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया,जो बंद पाया गया।जानकारी के अनुसार,शकुन टाइम्स राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक राजकुमार यादव द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।शिकायत में आरोप लगाया गया था कि क्लीनिक में भ्रूण के लिंग की अवैध जांच एवं गर्भपात की गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
जांच टीम ने मौके पर प्राप्त ऑडियो एवं वीडियो क्लिप को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित किया है।इस आधार पर क्लीनिक को सील कर दिया गया है।अधीक्षक डॉ. आर.बी. यादव द्वारा थाना चोलापुर को पत्र भेजकर सुनीता यादव के विरुद्ध FIR दर्ज कराया।


0 Comments