गाजीपुर
रिपोर्ट: विजय यादव (बाबा)
गाजीपुर। थाना करंडा क्षेत्र की दबंगई, रिश्वतखोरी और पुलिस मिलीभगत के आरोप वाले चर्चित मामले में आरोपी सिपाही पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सोशल मीडिया पर पीड़ित के वायरल वीडियो के बाद एसपी डॉ ईरज राजा ने थाना करंडा के कथित कारखास सिपाही मान सिंह पटेल को लाइन हाजिर कर दिया है। इस आदेश से पूरे पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर गांव की मंजू देवी पत्नी हरिनारायण यादव ने अपने पट्टीदारों पर घर में घुसकर मारपीट, लूटपाट और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। एफआईआर दर्ज कराने गई मंजू देवी ने थाना करंडा के सिपाही मान सिंह पटेल पर 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने का भी गंभीर आरोप लगाया था। मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पीड़ित धर्मजीत यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में धर्मजीत ने बताया कि था कि मैं एसपी साहब से मिलकर आ रहा था, करंडा अस्पताल में दवा लेने गया तो मान सिंह के साथी सिपाही बोले कि साहब बुला रहे हैं। जब मैं गया तो साहब ने कुछ लिखापढ़ी की, मुझसे साइन करवाए और मम्मी से जबरन अंगूठा लगवा लिया। हालांकि इस बात की पुष्टि थानाध्यक्ष राजनरायन ने नहीं की थी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। आरोपों की गंभीरता देखते हुए एसपी ने सिपाही मान सिंह पटेल को लाइन हाजिर कर दिया और पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए। जानकारी के मुताबिक, मान सिंह पहले भी विवादों में घिर चुका था। कुछ माह पहले पत्रकार अमित उपाध्याय ने इसी कथित एसओ के कारखास सिपाही मान सिंह पटेल की भ्रष्टाचार का पोल खोला था उसके कुछ ही दिनों बाद एक बड़ी साज़िश के तहत पत्रकार अमित उपाध्याय के खिलाफ थाना क्षेत्र के सुआपुर ग्राम प्रधान पति ओमप्रकाश सोनकर से 10 हजार रुपये लेकर झूठी एफआईआर दर्ज कराने के आरोप में भी उसका नाम सामने आया था। सूत्र बताते हैं कि तत्कालीन थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह के कार्यकाल में इसकी अच्छी खासी कमाई हुई थी।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजनरायन ने बताया कि सिपाही मान सिंह पटेल को लाईन हाजिर किया गया है थाने से उनकी रवानगी हो गई किस संबंध में कार्रवाई हुई है यह बात कप्तान साहब ही बता पाएंगे।

0 Comments