Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

अटकहवा घाट पर माँ लक्ष्मी की मूर्तियों का विसर्जन जारी, भारी भीड़ के बीच चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

 


रिपोर्ट: अरविंद कुमार

पनियरा। थाना क्षेत्र के अटकहवा घाट पर बुधवार सुबह से ही माँ लक्ष्मी की मूर्तियों का विसर्जन जारी है। विसर्जन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सैकड़ों की संख्या में लोग घाट पर पहुँचकर माता के जयकारे लगा रहे हैं।


भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने घाट पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। पनियरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल, पीएसी और होमगार्ड के जवान तैनात हैं। घाट के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है तथा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। घाट पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है। विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .