Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

श्री लक्षुब्रम्ह बाबा के श्रृंगारोत्सव पर कुश्ती का आयोजन



चंदौली

रिपोर्ट: प्रभात सिंह

चंदौली चहनियां। क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ स्थित लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर परिसर में लक्षुब्रम्ह बाबा का 38वां श्रृंगारोत्सव समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। बुधवार की शाम को भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। समिति के आयोजक संजय सिंह द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को लक्षुब्रम्ह बाबा श्रृंगारोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। सुबह लक्षुब्रम्ह बाबा श्रृंगारोत्सव और पूजन अर्चन समिति द्वारा हुआ। गुरुवार की दोपहर में  कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कुश्ती का शुभारंभ विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया। जिसमें दूरदराज से आये पहलवानों ने कुश्ती की जोर आजमाइश किया। जिसमे गया के अंशु ने डेढ़वलिया के सूर्यजीत, रेवसा के बाला जी ने बजरंग नगर के विकास, दाढ़ी के राहुल ने हरधन के मुलायम, बेलवानी के निखिल ने अजगरा के राहुल, अजगरा के भोला ने सिंहावल के दीपक, बजरंग नगर के राकेश ने दाढ़ी के गुलशन, दाढ़ी के राकेश ने भुजाड़ी के विकास, सरैया के पीयूष ने बजरंग नगर के विशाल, बेलवानी के सतीश मुर्दहा के बासु आदि ने एक दूसरे को पटखनी दिया। इस प्रकार दर्जनों कुश्तियों में पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। ज्यादातर कुश्तियां बराबरी पर भी रही। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि कुश्ती वर्षों से चली आ रही एक पारंपरिक प्रतियोगिता है। जो पहलवान एक दूसरे को पटखनी देते है। हार जीत तो अपने जगह है। हर पहलवान जीत की भावना से कुश्ती दंगल के लिए उतरता है। इस दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह, अतुल सिंह रघुवंशी, प्रधान आशुतोष सिंह, अनिल यादव, जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव, योगेंद्र नाथ ओझा, प्रदीप सिंह, दीनानाथ यादव, रामदरश यादव, राजेश सिंह, अभिमन्यु मिश्रा, राम प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख हरिदास यादव, महेंद्र प्रताप तिवारी, देवेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापित संजय सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .