Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

सारनाथ में आपसी रंजिश का खौफनाक अंजाम मंदिर के बगल स्थित दुकान में लगाई आग, लाखों का नुकसान


 रिपोर्ट: देवेंद्र पांडेय 

वाराणसी 

वाराणसी  सारनाथ से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आई है। मंदिर के बिल्कुल बगल में स्थित एक दुकान को आपसी रंजिश के चलते आग के हवाले कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, 



आरोपी दशरथ राजभर ने देर रात गोपाल राजभर की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।



घटना कल रात करीब 11 : 30 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के समय अचानक दुकान से धुआँ उठता देखा गया। जब तक लोग मौके पर पहुँचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की, तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था।


आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि दुकान में रखा लगभग 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ।



फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दशरथ राजभर को हिरासत में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोग इस घटना से दहशत में हैं और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .