Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

भवानीपुर घाट पर श्रद्धा और भक्ति से सम्पन्न हुआ छठ महापर्व


पूर्वी चंपारण

रिपोर्ट:सुधांशु श्रीवास्तव

पूर्वी चंपारण के बनकटवा प्रखंड के भवानीपुर नदी घाट पर छठ महापर्व का समापन श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ। व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर निर्जला व्रत का पारण किया। घाट पर भगवान सूर्य देव और छठी मईया की सुंदर प्रतिमा बनाई गई थी, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे क्षेत्र में छठ की छटा और उल्लास का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ सुधांशु श्रीवास्तव,संजीव सिंह, छोटेलाल साह, शिवजी साह, मोटेलाल साह, रामायण साह, पवन, निरंजन, देवेन्द्र, आकाश, चंदन, अनुज, सूरज, अमित, नीरज माझी और शिवजी पासवान मौजूद रहे। पूजा के बाद सूर्य देव की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ तियर नदी में किया गया, जिससे पूरा इलाका भक्ति और आनंद में डूब गया।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .