Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

शिवपुर में चोरों का आतंक,तीन दुकानों में सेंधमारी,2 किलो चांदी सहित लाखों की चोरी



वाराणसी 

रिपोर्ट:  देवेंद्र पांडेय 


वाराणसी/शिवपुर 

धनतेरस के ठीक बाद एक बार फिर चोरों ने शिवपुर क्षेत्र को निशाना बनाया।नेपाली बाग स्थित कबीर मठ के पास तीन दुकानों में चोर घुस गए,जबकि एक मंदिर से दानपात्र तक उठा ले गए।पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठाते हुए व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही,लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


पेंट दुकान से 15-16 हजार नकदी और सामान गायब

चोरों ने नीरज पेंट्स एंड हार्डवेयर स्टोर में दीवार तोड़कर सेंधमारी की।दुकान संचालक धीरेंद्र कुमार गिरी ने बताया कि चोर 15-16 हजार रुपये नकदी के साथ हजारों रुपये का पेंट और हार्डवेयर सामान चुराकर फरार हो गए।पड़ोस की दिव्या चश्मा घर दुकान में भी चोरों ने दीवार में छेद करने की कोशिश की,लेकिन असफल रहे।


ज्वेलरी दुकान पर सबसे बड़ा नुकसान

सबसे बड़ा निशाना संतोष कपड़ा घर एवं स्वर्ण अलंकार दुकान पर लगा।यहां चोरों ने करीब 2 किलो चांदी,सोने की नथिया,छह सोने की अंगूठियां और अन्य आभूषण व सामान समेट लिया।संचालक संतोष सेठ ने पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल उठाए।उन्होंने कहा, "धनतेरस पर ही कुछ दुकानों में चोरी हुई थी,तहरीर दी गई,लेकिन चोर बेखौफ होकर फिर सक्रिय हो गए।"


मंदिर से दानपात्र चोरी,चौथी वारदात

क्षेत्र में चौथी वारदात परमानंदपुर स्थित दुधहिया पोखरी के शनि देव मंदिर में हुई।चोरों ने दानपात्र तोड़कर उसमें जमा हजारों रुपये पार कर दिए।


पुलिस ने गठित की टीमें,लेकिन व्यापारी असुरक्षित

सूचना मिलते ही एसीपी कैंट,शिवपुर थाना प्रभारी,क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं।जांच के बाद पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया है।हालांकि,व्यापारियों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों से इलाके में दहशत है और पुलिस गश्त प्रभावी नहीं दिख रही।


पिछली चोरी की घटना के बावजूद चोरों की हिम्मत बरकरार रहना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और सीसीटीवी निगरानी सख्त की जाए।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .