Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, एक की मौत


रिपोर्ट: अरविंद कुमार

महराजगंज

मौके पर पहुंचे सीओ सदर घटनास्थल का लिया जाएजा 

 महराजगंज पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरहा खास में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष के 60 वर्षीय हरिराम यादव पुत्र चिरकुट की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना सुबह लगभग आठ बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मृतक हरिराम यादव का अपने पट्टीदार उपेंद्र, सचिन और वीरेंद्र से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को इसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोप है कि विपक्षी पक्ष ने हरिराम पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गए और भाला घोपकर उनको ह मौत के घाट उतार दिया ।घटना की सूचना मिलते ही पनियरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सदर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है।

मृतक हरिराम के दो पुत्र हैं — बड़ा पुत्र योगेंद्र यादव, जो एसएसबी में जवान है और ड्यूटी पर तैनात है। घटना की सूचना मिलने पर वह घर के लिए रवाना हो गया है। छोटा पुत्र सोनू यादव घर पर ही था और उसने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी।



घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है। पत्नी भानमती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। 


वर्जन 


थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .