रिपोर्ट: सुभाष चंद यादव
सोनभद्र।दुद्धी ब्लॉक के बाजार स्थित टाउन क्लब क्रिकेट मैदान पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा समिति / यादव महासभा के आयोजन में 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें 09:00 बजे प्रात:कलश यात्रा तथा 11 बजे से गोवर्धन पूजा, 2:00 बजे से प्रसाद वितरण के पश्चात से यादव महासभा सम्बोधन व क्षेत्रीय लोकगायकों की प्रस्तुति तथा रात्रि 9:00 बजे से विराट बिरहा मुकाबला गायक बिरहा सम्राट भोजपुरी फिल्म अभिनेता विजय लाल यादव गाजीपुर उत्तर प्रदेश व गायिका ट्रेडिंग बिरहा कलाकार रविना रवि रंजन मोहनिया बिहार के मध्य होना सुनिश्चित है
अखिल भारतवर्षिय यादव महासभा जिलाध्यक्ष जगत नारायण यादव ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक एम०एल०सी लाल बिहारी वाराणसी होगें तथा समस्त पूजा सुरेन्द्र पंथी द्वारा कराया जाऐगा गोवर्धन पूजा समिति जोरों से तैयारियों में जुटी है तथा क्षेत्र के लोगों में बिरहा सम्राट के दुद्धी में कार्यक्रम से लोगों में चर्चा है आयोजक समिति ने अधिकाधिक लोगों से पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है

0 Comments