Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

कैंट के होटल में देह व्यापार का खुलासा,बंगाल की 4 लड़कियां पकड़ीं;मालिक भागा,पुलिस ने ठिकाना घेरा

वाराणसी

रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय

वाराणसी शहर के कैंट इलाके में देह व्यापार का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है।एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान की अगुवाई में कैंट पुलिस ने एक होटल पर छापा मारा तो अंदर का नजारा पुलिसवालों को भी चौंका गया।होटल में नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था।


मौके से 4 युवतियां बरामद की गईं,जो पश्चिम बंगाल की बताई जा रही हैं। कमरों से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ।2-3 कमरे ताला लगे मिले,जिन्हें पुलिस ने तलाशी शुरू की है।होटल मालिक फरार हो गया।


जांच में खुलासा हुआ कि एक ट्रैवल एजेंसी का मालिक बाहर से लड़कियां मंगवाता है और ओयो,बजट होटल्स में ठहराकर ग्राहकों तक पहुंचाता है। पुलिस ने होटल मालिक,मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।


एडीसीपी नीतू कादयान ने कहा, “हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं।होटल संचालकों को चेतावनी दी जाती है कि बिना वैध आईडी के किसी को कमरा न दें।उल्लंघन पर लाइसेंस रद्द होगा।”ट्रैवल एजेंसी के ठिकाने पर दबिश की तैयारी चल रही है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .