शकुन टाइम्स
रिपोर्ट : सुशील चौबे
वाराणसी के आराजी लाइन विकास खंड के ग्राम पंचायत रामसिंहपुर से एक हैरान कर देने वाली मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय रामसिंहपुर मैं पढ़ने वाली कक्षा तीन की दिव्यांग छात्रा जैनब को बीते 16 सितंबर 2025 दोपहर 1 बजे विद्यालय के कमरे में बन्द कर दिया गया और परिजनों द्वारा शाम 4 बजे रोने की आवाज सुनने पर 112 के मदद से बाहर निलवाया गया।पीड़ित छात्रा जैनब की माँ फातिमा बेगम पत्नी वारिस अली ने बताया कि विद्यालय की महिला प्रिंसिपल व कर्मचारियों द्वारा रंजिश बस मेरी दिव्यांग बेटी को कमरे में तीन घण्टे बन्द रखा गया था और काफी दबाव भी बनाया जा रहा था कि इस घटना की जानकारी कही न दे लेकिन गुरुवार को एसीपी से शिकायत करने शिकायती पत्र लेकर तहसील राजातालाब गयी थी लेकिन मुलाकात नही हो पाई।वही मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से परिजनों ने यह माँग किया कि उस दिन की वीडियोग्राफी का संज्ञान लेकर लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाए।वही इस बाबत प्राथमिक विद्यालय रामसिंहपुर की इंचार्ज महिला प्रिंसिपल का कहना रहा कि 16 सितंबर 2025 को संकुल पर मीटिंग होने के कारण स्कूल 2:30 के बजाय 1:30 पर ही बन्द हो गयी थी विद्यालय के चपरासी द्वारा इस प्रकार की लापरवाही किया गया होगा और तो और उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम को लेकर भी अपनी बात कही की लोग उन्हें परेशान कर रहे है।वही इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन शशिकांत श्रीवास्तव का कहना रहा कि मामले की जानकारी नही थी मामले की जानकारी हुई है जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

0 Comments