शकुन टाइम्स
संवाद
वाराणसी
चोलापुर थाना क्षेत्र के बेला बाजार में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए खुलेआम अवैध गांजे की बिक्री की जा रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह गोरखधंधा बाजार के बीचों-बीच स्थित पेट्रोल पंप के ठीक सामने बेखौफ चल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस धंधे की जानकारी पुलिस-प्रशासन तक कई बार पहुंचाई गई, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि नशे का यह कारोबार जिम्मेदारों की मौन स्वीकृति से चल रहा है।
स्थानीय लोग डरे, पर परेशान
सूत्र बताते हैं कि गांजे की बिक्री से माहौल बिगड़ रहा है। आए दिन संदिग्ध लोग मंडराते रहते हैं। शिकायत करने पर दबाव या डर का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अधिकांश लोग खामोश रह जाते हैं।
युवा पीढ़ी पर मंडरा रहा खतरा
आसानी से उपलब्ध हो रहे गांजे का सबसे ज्यादा असर युवाओं और छात्रों पर पड़ रहा है। नाबालिग और कॉलेज के लड़के-लड़कियों तक इसकी पहुंच बन रही है, जिससे नशे की लत और अपराध बढ़ने की आशंका लगातार गहराती जा रही है।
प्रशासन की भूमिका संदिग्ध
पेट्रोल पंप जैसी सार्वजनिक जगह के सामने नशे का कारोबार होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। आखिर पुलिस की नजर इस खुलेआम धंधे पर क्यों नहीं पड़ती ? क्या यह मिलीभगत का नतीजा है या लापरवाही ?
0 Comments