शकुन टाइम्स
रिपोर्ट अरविंद कुमार
पनियरा : रोहनी नदी के किनारे डोमरा जर्दी बांध पर अटकहवा से नरकटहा मार्ग तक सिंचाई विभाग की टीम सक्रिय दिखी। विभाग के कर्मचारियों ने रेन कट और रैट होल को भरने का कार्य किया।
मौके पर एई रजत गुप्ता स्वयं मौजूद रहे और कार्य की निगरानी की। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते विभाग की सक्रियता से बांध को नुकसान से बचाया जा सकेगा।

0 Comments