Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

जौनपुर में डबल मर्डर : बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, दोनों की मौत



शकुन टाइम्स

संवाददाता


जौनपुर : मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार की देर रात बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45) व्यापारी थे। दोनों शनिवार रात मुंगरा बादशाहपुर से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब दस बजे जैसे ही वह रामनगर के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

ग्रामीणों के अनुसार शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जहांगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल भेजा, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया। मगर रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।


घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। देर रात की इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .