शकुन टाइम्स
प्रमोद शर्मा
मुम्बई: डॉ कृष्णा चौहान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों को श्रीमद्भागवत गीता उपहार स्वरूप भेंट करते आ रहे हैं। निर्माता निर्देशक और समाज सेवी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 8 साल से कृष्ण जन्माष्टमी पर
श्रीमद्भगवत गीता उपहार स्वरूप भेंट देते आ रहे हैं। अवार्ड किंग के रूप में विख्यात डॉ कृष्णा चौहान कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के फाउंडर नेशनल प्रेसिडेंट हैं. डॉ कृष्णा चौहान ने 15 अगस्त को बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल 2024 का सफल आयोजन मुम्बई में किया, जहां बॉलीवुड की काफी हस्तियां उपस्थित रहीं.
डॉ कृष्णा चौहान ने सुरेंद्र पाल, दीपक पराशर, दीपा नारायण झा, अभिषेक खन्ना, दीपक देसाई, रमेश गोयल, अनुपमा, किरण परमार, सिंगर एनके नरेश, विक्की नागर, भेरु जैन सहित कई हस्तियों को भगवद्गीता भेंट की.
डॉ कृष्णा चौहान ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव होता है। मैंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों को श्रीमद्भगवत गीता उपहार स्वरूप भेंट करने की परंपरा जारी रखी है.
उन्होंने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान कृष्ण आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि रहे.






0 Comments