Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

डायरेक्टर डॉ. कृष्णा चौहान और सिंगर एनके नरेश के हिन्दी एल्बम "जोड़ दे दिल से दिल की कड़ी" की शूटिंग पूरी

 विनायक सोनी और अभिनेत्री रंगीता सिंह पर समुन्दर किनारे फ़िल्माया गया वीडियो सॉन्ग


शकुन टाइम्स 

प्रमोद शर्मा

मुंबई: मशहूर सिंगर परफॉर्मर एनके नरेश के म्युज़िक वीडियो "जोड़ दे दिल से दिल की कड़ी" की शूटिंग डायरेक्टर डॉ. कृष्णा चौहान ने नालासोपारा वेस्ट स्थित कलम बीच मे पूरी कर ली है. इसका संगीत दिग्गज संगीतकार दिलीप सेन ने दिया है जिसे विख्यात गीतकार सत्यप्रकाश ने लिखा है. इस गीत मे विनायक सोनी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री रंगीता सिंह ने बेहतरीन काम किया है. वीडियो सांग में सिंगर एनके नरेश की झलकियां भी दिखाई देंगी. 

सिंगर एन के नरेश अपने इस एल्बम को लेकर बहुत उत्साहित हैं. शूटिंग के बाद उन्होंने डॉ कृष्णा चौहान को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके गाने को डायरेक्ट किया है.  उन्होने दिलीप सेन का  भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके लिए इतना अच्छा गाना कंपोज किया. 

दिलीप सेन ने एन के नरेश को कई प्रोग्राम में स्टेज पर गाते हुए देखा था वह उनकी अलग आवाज से प्रभावित हुए और उन्होंने यह गीत संगीत से सजाया. 

सिंगर एन के नरेश न केवल सिंगर हैं बल्कि स्टेज पर बहुत शोज भी करते हैं. अपनी गायकी से सबको मंत्रमुग्ध कर देने वाले एनके नरेश का यह एल्बम जल्द ही रिलीज होगा. 

अवार्ड किंग और सिनेमा जगत के चर्चित डायरेक्टर डॉ. कृष्णा चौहान ने विनायक सोनी और रंगीता सिंह पर इस हिन्दी एल्बम की शूटिंग पूरी की. 


डॉ कृष्णा चौहान ने कहा कि सिंगर एनके नरेश का एल्बम "जोड़ दे दिल से दिल की कड़ी" बहुत ऊर्जा से भरा गीत है. समंदर किनारे शूटिंग का अलग अनुभव रहा. इस मे विनायक सोनी और रंगीता सिंह ने अभिनय किया है. वीडियो को फिल्म के गीत की तरह फ़िल्माया गया है जो जल्द रिलीज होने वाला है. इस गीत की डांस मास्टर एगनेस और कैमरामैन पप्पू शेट्टी है.


विख्यात सिरियल "भाभी जी घर पर हैं" फेम अभिनेता विश्वजीत सोनी के बेटे विनायक सोनी ने एनके नरेश के एल्बम मे अपनी प्रतिभाएं दिखाई हैं. भाभी जी घर पर है', हप्पू की उलटन पलटन, अवंतिका जैसे टीवी धारावाहिकों, कई एल्बम और वेब सीरीज में अदाकारी कर चुके विनायक सोनी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होने अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान का आभार जताया जिन्होंने उन्होंने बाबु जी गीत और अब एनके नरेश के एल्बम मे उन्हें कास्ट किया. 

2 अक्तुबर 2025 को डॉ कृष्णा चौहान महात्मा गांधी रत्न अवॉर्ड 2025 का आयोजन करने जा रहे हैं. यह इस पुरूस्कार समारोह का 5वां साल है.



Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .