Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

कपसेठी पुलिस ने तोड़ा नकबजनी गिरोह का जाल,दो गिरफ्तार,2.5 लाख के नगद और जेवरात बरामद

शकुन टाइम्स

रिपोर्ट : देवेंद्र पांडेय

वाराणसी।थाना कपसेठी पुलिस ने अंतरजनपदीय नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके कब्जे से 1,52,200 रुपये नगद और लगभग 2.50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किए हैं,यह कार्रवाई अपराधियों की घुमंतू प्रवृत्ति के बावजूद सफल रही,जो विभिन्न जिलों में सक्रिय थे।


आपको बतादे कि दिनांक 29/30 अगस्त 2025 की रात ग्राम सरावां (थाना कपसेठी क्षेत्र) में एक मकान में सेंधमारी की घटना हुई थी।पीड़ित की तहरीर पर धारा 305/331(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया,जिसने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की।

12 सितंबर 2025 को बाहरी नाला पुलिया के पास से दो अभियुक्त सुभाष बनवासी पुत्र स्व. जोखन बनवासी निवासी ग्राम भकोड़ा थाना चौरी जनपद भदोही व श्यामवृज बनवासी पुत्र श्रीनाथ बनवासी निवासी ग्राम बैरी नवादा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस के अनुसार,ये अभियुक्त घुमंतू प्रवृत्ति के हैं और अलग-अलग जिलों में घूमकर नकबजनी करते थे।लोकेशन ट्रेस न हो,इसलिए वे मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते।सीसीटीवी निगरानी से बचने के लिए हाईवे या निजी वाहनों की बजाय पैसेंजर ट्रेनों से सफर करते थे।स्थायी ठिकाना न होने के कारण इनकी पहचान और गिरफ्तारी मुश्किल हो जाती थी।चोरी के बाद सामान को रिश्तेदारों या अन्य सुरक्षित स्थानों पर छिपा देते थे।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1,52,200 रुपये नगद,जेवरात (टप्स,नाक कील,मंगलसूत्र,करधनी,पायल,लच्छा,बाली,बिछिया,जंजीर,चूड़ी),1 वीवो एंड्रॉइड मोबाइल और रसीद (मूल्य 12,500 रुपये) बरामद हुआ।

पूछताछ में सुभाष बनवासी ने स्वीकार किया कि उसने चार साथियों—गोपी बनवासी,कमलेश बनवासी,सुदामा बनवासी और लालजी उर्फ राजकुमार बनवासी के साथ मिलकर चोरी की वारदात की थी।चोरी की रकम में से 50,000 रुपये उसने श्यामवृज को छिपाने के लिए दिया था।तीन साथी (गोपी,कमलेश और सुदामा) को पूर्व में थाना बरसठी,जनपद जौनपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।चौथे साथी लालजी उर्फ राजकुमार की तलाश जारी है।


पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का भंडाफोड़ अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .