शकुन टाइम्स
देवेंद्र पांडेय
चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव में एक सनसनीखेज वारदात में रिटायर्ड दरोगा दंगल यादव ने अपने सगे भाई और अधिवक्ता कमला यादव की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन और पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं।
कचहरी में झगड़े के बाद घर पर घात लगाकर हमला
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कमला यादव कचहरी में थे, जहां दंगल यादव भी पहुंच गया। वहां दोनों के बीच तीखी झड़प हुई, जिसके बाद दंगल की पिटाई भी हुई। अधिवक्ता की पत्नी ने बताया कि इसके बाद दंगल घर पहुंचा और कमला का इंतजार करने लगा। शाम को जब कमला बाइक से घर लौटे, दंगल ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। कमला के सिर और सीने में तीन गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दंगल फरार हो चुका था।
अस्पताल में मृत घोषित, वकीलों ने जताया आक्रोश
परिजनों ने घायल कमला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही तमाम अधिवक्ता मोर्चरी हाउस पहुंचे और हत्याकांड पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई, टीमें गठित
एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपी दंगल यादव रिटायर्ड पुलिसकर्मी है, जबकि मृतक कमला यादव पेशे से अधिवक्ता थे। हत्या में लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां मारी गईं। आरोपी की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं, और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग स्तब्ध हैं कि सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हत्या तक पहुंच गया।

0 Comments