Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

सारनाथ में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत,आत्महत्या की आशंका


 

रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय

सारनाथ थाना क्षेत्र के हिरामनपुर रेलवे ट्रैक पर भूतही इमली,गोलघर थाना कोतवाली निवासी 46 वर्षीय अमित गांधी पुत्र अनिल गांधी की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के भाई आशीष गांधी ने बताया कि अमित से कुछ समय पहले फोन पर बात हुई थी।अमित ने गलत कदम उठाने की बात कही थी,जिसके बाद आशीष ने उन्हें समझाने की कोशिश की।इसके बावजूद अमित ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।पुलिस आत्महत्या की आशंका पर जांच कर रही है।पुलिस ने मृतक की पहचान की पुष्टि कर ली है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के बाद मौत के सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा।पुलिस ने स्थानीय लोगों से रेलवे ट्रैक पर सावधानी बरतने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .