Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

मां कामाख्या धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम


गाज़ीपुर

 

रिपोर्ट: उपेंद्र सिंह

गाज़ीपुर/गहमर

शरदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन गहमर स्थित पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।


 यूपी एवं बिहार के दूरदराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर अपने परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए मां का आशीर्वाद लिया । रविवार एवं सप्तमी होने के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। सुबह से ही दर्शनार्थियों के आने का जो क्रम शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा । दर्शनार्थी कतारबद्ध होकर मां के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए दर्शन करने जा रहे थे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। गहमर कोतवाल अपने हमराहियों के साथ पूरे परिसर में चक्रमण करते नजर आए । मंदिर के महंत आकाश तिवारी के मुताबिक करीब पच्चीस से छब्बीस हजार लोगों ने मां के दर्शन पूजन किए।



Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .