संवाददाता संदीप चौहान
अयोध्या। रुदौली तहसील के सोहसा गांव में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में बुधवार को कई जनप्रतिनिधियों का आगमन हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रधान पद प्रत्याशी सौरभ सिंह, जिला पंचायत सदस्य रंजीत विश्वकर्मा, प्रधान पद प्रत्याशी प्रद्युम्न शुक्ला, समाजसेवी राहुल विश्वकर्मा, सोनू चौहान तथा रवि विश्वकर्मा शामिल हुए।
दुर्गा पूजा समिति सोहसा की ओर से सभी अतिथियों का वस्त्र आंग ओढ़ाकर एवं पारंपरिक ढंग से स्वागत एवं सम्मान किया गया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन गांव की सामाजिक और धार्मिक परंपरा का हिस्सा है जिसमें हर वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद प्रद्युम्न शुक्ला को ग्रामीणों ने एक ऐसे जनप्रतिनिधि के रूप में बताया जो हर किसी की आवाज़ उठाते हैं और अगर किसी के साथ अन्याय होता है तो खुलकर उसका विरोध करते हैं वहीं सौरभ सिंह प्रधान पद प्रत्याशी हैं, बल्कि एक सक्रिय समाजसेवी भी हैं जो हर सुख-दुख में ग्रामीणों के साथ खड़े रहते हैं। रंजीत विश्वकर्मा भी समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं और क्षेत्र की समस्याओं को उठाने में हमेशा आगे रहते हैं
आगंतुक जनप्रतिनिधियों ने माता दुर्गा के दरबार में माथा टेका और गांव की खुशहाली आपसी भाईचारे और समृद्धि की कामना की। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही और वातावरण जय माँ दुर्गा के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा।

0 Comments