शकुन टाइम्स
संवाददाता
डहाणू तालुका
पालघर: जिला कलेक्टर डॉ. इंदु रानी जाखड़ और जिला पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के मार्गदर्शन में डहाणू तालुका क्षेत्र में चलाया गया बचाव अभियान सफल रहा। भारी वर्षा के कारण चरी गाँव के पास सड़क पर फंसी बस से 16 महिलाओं और बस चालक सहित कुल 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में प्रशासन को सफलता मिली।
मौसम विभाग ने पालघर जिले के लिए अतिवृष्टि का अलर्ट जारी किया था। इसके कुछ ही घंटों बाद डहाणू क्षेत्र में मूसलधार बारिश शुरू हो गई। पानी के तेज बहाव में बस फँसने से बड़ा हादसा होने की आशंका थी। हालांकि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर लाया गया।
इस अभियान के दौरान डहाणू पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक किरण पवार घायल हो गए, जिनका उपचार डहाणू उपजिला अस्पताल में जारी है।
बचाव अभियान में डहाणू के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अंकिता कणसे, तहसीलदार सुनील कोली, सार्वजनिक निर्माण विभाग के उपअभियंता नितीन पगारे, नगरपालिका कर्मचारी तथा विभिन्न विभागों का सहयोग प्राप्त हुआ।
सभी यात्रियों की प्राथमिक स्वास्थ्य जाँच कर उन्हें उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौभाग्य से सभी सुरक्षित हैं। समय पर की गई कार्रवाई और जिला प्रशासन की समन्वित कार्यप्रणाली से बड़ी दुर्घटना टल गई।




0 Comments