Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

वाराणसी में दरोगा पर हमले में 10 नामजद समेत 70 लोगों पर केस दर्ज



शकुन टाइम्स 

देवेंद्र पांडेय 


वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र में एक घायल दरोगा की तहरीर पर देर रात करीब 01:43 बजे 10 नामजद और 60 अज्ञात वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


पुलिस के अनुसार,इन पर हत्या का प्रयास,गैरइरादतन हत्या का प्रयास,बलवा,गैरकानूनी जमावड़ा,धारदार हथियार से हमला,सरकारी कर्मचारी पर हमला,सरकारी कार्य में बाधा,डकैती,डकैती के लिए चोट पहुंचाना और 7 सीएलए एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। 


आरोप है कि इन लोगों ने संगठित होकर लोक सेवक के कर्तव्यों में बाधा डाली,खतरनाक हथियारों से लैस होकर दरोगा को घेर लिया,गाली-गलौज की और जान से मारने की नीयत से मारपीट की।हमले में दरोगा को मरणासन्न हालत में नाले में फेंक दिया गया।आरोपियों ने दरोगा का पर्स,जिसमें पहचान पत्र,पुलिस परिचय पत्र और 4200 रुपये थे,छीन लिए और उनकी वर्दी फाड़ दी। 


पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .