Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

वाराणसी में भ्रष्टाचार पर प्रहार:विद्युत विभाग के जेई को 30,000 रुपये रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने दबोचा


शकुन टाइम्स 

वाराणसी 


रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय



वाराणसी,वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र अनेई के जूनियर इंजीनियर (जेई) सत्येंद्र कुमार को एंटी करप्शन टीम ने 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।यह सनसनीखेज कार्रवाई बुधवार दोपहर करीब 1:52 बजे काजीसराय इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास हुई,जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम को और मजबूती दी।शिकायतकर्ता चंद्रभान सिंह निवासी लच्छीरामपुर पोस्ट अनेई थाना बड़ागांव ने बताया कि सत्येंद्र कुमार जो विद्युत उपकेंद्र अनेई में तैनात थे,ने उनके निजी नलकूप कनेक्शन की रिपोर्ट लगाने के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।चंद्रभान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की,जिसके बाद टीम ने त्वरित और गोपनीय कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया।जैसे ही सत्येंद्र ने रिश्वत की रकम ली,टीम ने उन्हें धर दबोचा।सत्येंद्र कुमार निवासी ग्राम कोरी पोस्ट कोरी थाना अलीनगर जनपद चंदौली के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।एंटी करप्शन की टीम ने मौके से रिश्वत की रकम जब्त किए है।मामले की गहन जांच जारी है।एंटी करप्शन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति का हिस्सा है।उन्होंने कहा, "हमारी टीम लगातार ऐसी शिकायतों पर नजर रख रही है और भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।" इस घटना ने स्थानीय लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विश्वास जगाया है,साथ ही सरकारी अधिकारियों के लिए एक कड़ा संदेश भी दिया है।क्षेत्रवासियों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने में महत्वपूर्ण साबित होंगी।सत्येंद्र कुमार की गिरफ्तारी से विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल उठने लगे हैं और जांच के परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .