Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

निःशुल्क नेत्र शिविर एवं ब्लड शुगर जांच कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शकुन टाइम्स 

संवाददाता

वाराणसी : मकबूल आलम रोड स्थित एसबीआई एटीम के पास रविवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर और ब्लड शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें लगभग 200 लोगों ने निःशुल्क अपनी जांच कराई।

शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया। इस दौरान आंखों से संबंधित बीमारियों की जांच के साथ ब्लड शुगर जांच भी की गई।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. शहनवाज़ खान, बिमटा लैब के संचालक प्रशांत सिंह एवं एएसजी हॉस्पिटल के महेश गुप्ता, डॉक्टर दीपक सिंह, प्रहलाद कुमार  के द्वारा सम्पन्न हुआ 

समापन के अवसर पर डॉ. शहनवाज़ खान ने कहा कि आंखों की नियमित जांच बेहद ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि समय रहते रोग की पहचान होने पर इलाज आसान हो जाता है। आयोजनकर्ताओं ने भविष्य में और भी ऐसे शिविर लगाने की घोषणा की।



Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .